दोपहर के समय सड़कों पर पसरा रहता सन्नाटा
फतेहपुर, मो. शमशाद । अप्रैल माह से पड़ रही भीषण गर्मी का कहर नौतपा समाप्त हो जाने के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लू व उमस भरी गर्मी से लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि प्रचंड गर्मी के कारण दोपहर के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। बीते दिनों से दोआबा का तापमान कम नहीं हो पा रहा है। वही देर शाम तक चलने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े लोगो को बीमार कर रहे है। जिससे अस्पताल में गर्मी से पीड़ितों की संख्या में दिनों दिन इजाफा होता जा रहा है। बीते दिनों से पड़ने वाली भीषण
गर्मी से बचने के लिए पालिका टैंकर से मुंह धोते लोग। |
गर्मी के कारण हर कोई परेशान हो उठा है जिससे अब लोगों को तापतान कम होने के साथ ही बारिश का इंतजार है। बीते दिनों कई स्थानों पर आने वाली आंधी व हल्की बूंदाबांदी से भी मौसम में तब्दीली न आने के कारण लोग खासे परेशान है। आलम यह है कि गर्मी के कारण दिन भर बाजार में सन्नाटा रहने के कारण दुकानदार भी खासे हलकान हो रहे हैं। दुकानदार प्रमोद दुबे कहना है कि दोपहर के समय बाजार में सन्नाटा होने के कारण वह दुकान बंद करना पड़ता है। वहीं शहर के अधिकतर बाजारों व प्रमुख चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ न होने के कारण राहगीरों को बोतल बंद पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment