चेन्नई की एनसीडी टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 6, 2024

चेन्नई की एनसीडी टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण

आयुष्मान आरोग्य मंदिर मानापुर का भी निरीक्षण, कार्य की प्रगति पर जताया संतोष

हथगाम/फतेहपुर, मो. शमशाद । युवाओं में बढ़ रही बीमारियों एवं मृत्यु दर को कंट्रोल करने के लिए सरकार की ओर से एनसीडी कार्यक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत अस्पताल में मरीजों की नियमित रूप से कैंसर, शुगर एवं बीपी की प्रतिदिन जांच की जाती है। एनसीडी चेन्नई की टीम ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की गई। टीम का नेतृत्व आईसीएमआर चेन्नई के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मुरुगन केए ने किया। चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम डॉ. अमित कुमार चौरसिया द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को आईसीएमआर चेन्नई के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मुरूगन केए के साथ जिला प्रोग्राम नोडल अधिकारी डॉ. केके सिंह, डॉ. अब्दुल्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनसीडी के तहत सभी बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर मानापुर

सीएचसी का निरीक्षण करती चेन्नई से आई एनसीडी टीम।

जाकर वहां की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भावना शाक्य से एनसीडी प्रोग्राम की प्रगति एवं पोर्टल के साथ-साथ रिकॉर्ड चेक किया। नॉन कम्युनिकेबल डिजीज एनसीडी के अंतर्गत सीएचसी हथगाम कार्य की प्रगति में जिले में पहला स्थान पर है। टीम ने एनसीडी प्रोग्राम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित चौरसिया की प्रशंसा करते हुए जहां कमियां थीं, उनमें सुधार लाने के निर्देश दिए ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर और बेहतर की जा सकें। मालूम हो कि युवाओं में बढ़ रही बीमारियों-मधुमेह, कैंसर बीपी आदि और मृत्युदर को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने नई पहल की है। युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार प्रदेश भर में एनसीडी प्रोग्राम चला रही है। प्रदेश के चयनित अस्पतालों में ये प्रोग्राम शुरू किया गया है जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम भी शामिल है। गुरुवार को इसी की समीक्षा एवं प्रगति की जांच करने के लिए भारत सरकार की टीम आई थी। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक के साथ-साथ डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राव वीरेंद्र सिंह, डॉ. रमेश चंद्रा, चीफ फार्मासिस्ट राम अवतार गौतम, राजन गुप्ता, धर्मेंद्र पटेल, नूरुद्दीन सलीम, वैभव तिवारी, आयुष शुक्ला, प्रशांत दीक्षित आदि स्टाफ मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages