फतेहपुर, मो. शमशाद । श्री शनिदेव मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार को शहर के नऊवाबाग गोपाल नगर स्थित श्री शनिदेव मंदिर समिति की ओर से शनिदेव मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों व आस-पास के अलावा दूर दराज के भक्तों ने पहुंचकर पूड़ी सब्ज़ी बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया। श्री शनिदेव मंदिर कमेटी आयोजन कमेटी के सदस्य ने
श्री शनिदेव मंदिर के भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। |
बताया कि कमेटी की ओर से विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं व भक्तों के साथ साथ मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भी प्रसाद ग्रहण कराया जा रहा है। सुबह लगभग दस बजे से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर पप्पू श्रीवास्तव, अनिल कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, गोलू खत्री, रामू गुप्ता, बृजेश तिवारी, पंकज महाराज, अशोक, राजेन्द्र मिश्रा आदि रहे।
No comments:
Post a Comment