चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संविधान दिवस पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने संविधान पदयात्रा का आयोजन कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय व कुलसचिव मधुरेंद्र कुमार पर्वत की मौजूदगी में किया। ये पदयात्रा युवा कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय के निर्देश व पुलिस प्रशासन के सहयोग से विश्वविद्यालय से किला बाग होते हुए सीतापुर चैराहे तक निकाली गई। मंगलवार को संपूर्ण पदयात्रा कुलपति की मौजूदगी में विवि परिवार व विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धक रही। हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की गूंज के साथ ये पदयात्रा संविधान के प्रति जनचेतना व जागरूकता का प्रतीक रही। पदयात्रा में शामिल अधिकारियों,
शपथ दिलाते कुलपति। |
शिक्षकों, कर्मचारी व विद्यार्थियों को कुलपति ने पदयात्रा का सम्बोधन व संविधान की उद्देशिका के प्रति शपथ दिलाई। प्रो पांडेय ने कहा कि संविधान में सभी के अधिकार व उन अधिकारों के प्रति जागरुक रहना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के संविधान दिवस पर संविधान पदयात्रा जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आनन्द कुमार ने विवि परिवार व विद्यार्थियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर डॉ महेंद्र कुमार उपाध्याय, डॉ विनोद कुमार मिश्रा, डॉ हरिकांत मिश्र, डॉ गुलाबधर, डॉ निहार रंजन मिश्र समेत विवि परिवार व विद्यार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment