मानक विहीन कोचिंग सेंटर, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 28, 2024

मानक विहीन कोचिंग सेंटर, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अधिकांश कोचिंग सेंटर

छात्र-छात्राओं को दिए जाते अत्याधुनिक व्यवस्था का प्रलोभन

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में मानक विहीन कोचिंग सेंटर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित कोचिंग सेंटरों में मानकों का भी ख्याल नहीं रखा जाता है। कहीं अग्निशमन यंत्र नहीं हो तो कहीं बैठने की पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं रहती है। जहानाबाद कस्बे में आधा दर्जन से अधिक संचालित कोचिंग सेंटर इन दिनों डिजिटल शिक्षा के नाम पर छात्रों एवं उनके अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं। जहां एक ओर संचालित कोचिंग सेंटर संचालक फ्रेंचाइजी लेकर लुभावने सपने दिखाने का काम करने के साथ-साथ छोटे-छोटे कमरों में संचालित कर रखा है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए मानकों की पूरी तरह


से अनदेखी की जा रही है। कुछ कोचिंग सेंटर महज 10 फीट के कमरे पर संचालित उक्त कोचिंग सेंटरों पर फायर ब्रिगेड सहित कई अन्य विभागों की एनओसी भी प्राप्त नहीं है। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के तमाम छात्र-छात्राएं डिजिटल शिक्षा हासिल करने के साथ-साथ बड़े-बड़े सपने लेकर कोचिंग सेंटर पर पहुंच अपने भविष्य की तलाश करते हैं। कुछ कोचिंग सेंटर संचालक लुभाने नाम देने के साथ-साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेकर संचालित कोचिंग सेंटर मानक विहीन हैं। जिन पर अभी तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ पा रही है। जिसके चलते मानकविहीन कोचिंग संचालक मोटी रकम ऐंठने का काम कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages