सीडीएस में प्रथम व आईएमए में चौथी रैंक हासिल कर हर्षित ने बढ़ाया मान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

सीडीएस में प्रथम व आईएमए में चौथी रैंक हासिल कर हर्षित ने बढ़ाया मान

फाइनल सेलेक्शन होने पर गांव में हुआ स्वागत 

अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । अमौली ब्लॉक के सैठी ग्राम निवासी प्रकाश बाबू व रचना देवी के पुत्र हर्षित आर्य ने पूरे भारत में सीडीएस-1 2024 एयरफोर्स में प्रथम रैंक व आईएमए (आर्मी) में चौथी रैंक हासिल कर फतेहपुर जिले के ग्राम सैंठी का नाम रोशन किया। हर्षित की प्रारंभिक शिक्षा महर्षि दयानंद बब्बू लाल इंटर कॉलेज उमरी और ग्रेजुएशन परशुराम महाविद्यालय आजमपुर गढ़वा से हुई है। कोचिंग और घर में कठिन परिश्रम कर के रिटन एग्जाम, एसएसबी इंटरव्यू पास कर हर्षित आर्य ने इस वर्ष 2024 में पूरे भारत में सीडीएस एयरफोर्स में प्रथम व आईएमए (आर्मी) में चौथी रैंक हासिल किया। हर्षित के माता पिता व पूरा परिवार अपने बेटे की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं।

हर्षित का स्वागत करते परिजन।

हर्षित के पिता प्रकाश बाबू प्रापर्टी सलाहकार हैं। माता रचना देवी गृहणी हैं। भाई हार्दिक आर्य दिल्ली में जेनपैक्ट में कार्यरत हैं। हर्षित के बड़े पिता स्व० वेद प्रकाश शास्त्री डीएवी स्कूल फरीदाबाद में धर्मशिक्षक थे। चाचा अशोक शास्त्री उसी विद्यालय में संस्कृत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। फाइनल सलेक्शन होने के खुशी में फरीदाबाद में अपने गांव के क्षेत्रीय लोगों ने बेटे हर्षित आर्य का हर्षोल्लास से स्वागत किया। शानदार कामयाबी से हर्षित आर्य ने अपने आर्य परिवार का नाम पूरे फतेहपुर जिले में रोशन किया। हर्षित अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं कठिन परिश्रम को दिया। गांव में खुशी का माहौल है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages