गायत्री मंदिर प्रांगण में बोर्ड परीक्षा के मेधावी हुए सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

गायत्री मंदिर प्रांगण में बोर्ड परीक्षा के मेधावी हुए सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । अमौली ब्लॉक के ग्राम नसेनिया के गायत्री मंदिर प्रांगण में मेधावियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यूपी बोर्ड 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्राम नसेनिया से अंकुश गुप्त ने 95.6 प्रतिशत, अनन्या तिवारी ने 81.2 प्रतिशत, आर्यन पटेल ने 80.8, अभिषेक पटेल ने 80.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपनी जन्मभूमि का मान बढ़ाया। सर्वप्रथम मेधावियों व उपस्थित सभी लोगों ने मां गायत्री का माल्यार्पण किया तत्पश्चात मेधावियों का सम्मान किया गया। आयोजक शिवप्रकाश शुक्ल ने मेधावियों

मेधावियों को सम्मानित करते अतिथि।

को 5100 प्रथम पुरस्कार, 3100 रुपए द्वितीय पुरस्कार, 2100 तृतीय पुरस्कार, 2100 चतुर्थ पुरस्कार के रूप में धनराशि की चेक, अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह रूप श्रीरामचरित मानस की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। जवान की पाठशाला के संचालक शिवप्रकाश शुक्ल ने बताया कि यह निश्चित पुरस्कार प्रतिवर्ष मेधावियों के सम्मान, उत्साहवर्धन, छात्रों में मन में परीक्षा में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने और समाज में एक सकारात्मक संदेश से ओतप्रोत है। इस मौके पर आचार्य राघव जी महाराज, पवन अवस्थी, आलोक वर्मा, शशांक अवस्थी, पवन पटेल, स्वास्तिक शुक्ल, सुधीर वर्मा उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages