चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पालिका ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शासन के निर्देश पर अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता व ईओ लालजी यादव ने स्वच्छ शौचालय अभियान चलाने व निकाय के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से 29 नवम्बर से पांच दिसम्बर के मध्य स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता होगी। प्रमुख संकेतक में 1100 अंकों पर मूल्यांकन कर प्रतियोगिता पांच दिसंबर तक होगी। प्रतियोगिता का समापन छह दिसंबर को जन जागृति दिवस पर होगा। स्वच्छ वार्ड को सम्मानित किया जाएगा।
![]() |
| बैठक में मौजूद कर्मी। |
वार्डों का मूल्यांकन, सुंदरीकरण, अपशिष्ट प्रबंधन, वार्ड स्थित आईईसी गतिविधियां, वार्ड स्तर पर नागरिकों की भागीदारी, पार्को, बेस्ट टू वंडर पार्क, घाट, शौचालय, बल्क वेस्ट जेनरेटर, स्कूल की सफाई व्यवस्था पर 29 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच मूल्यांकन होगा। निकाय के वरिष्ठ अधिकारियों व स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों सभी वार्डो का भ्रमण करेंगे। वार्ड का मूल्यांकन कराकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक निकाय में तीन स्वच्छ वार्डों का चयन होगा। मूल्यांकन को अंक निर्धारित किए गए हैं। वार्ड स्तर पर रखरखाव पर 200 अंक, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के 400 अंक, आईसी अभियान के 100 अंक, जन भागीदारी के 200 अंक, पार्क, वेस्ट टू वंडर पार्क, घाट, शौचालय, होटल, स्कूलों की सफाई, सौंदर्यकरण के 100 अंक, वार्डों में शौचालय की नियमित सफाई, ब्रांडिंग, सौंदर्यकरण, बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता व रजिस्टर में रिकॉर्ड के रखरखाव को 25-25 अंक निर्धारित किये। अधिशासी अधिकारी लालजी यादव ने अपील किया कि स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में अपने-अपने वार्डों को अव्वल लाने में सहयोग करें।


No comments:
Post a Comment