कोतवाली क्षेत्र के बेर्रांव गांव में हुई घटना
बबेरू, के एस दुबे । रिहायशी मकान में आग लग जाने के कारण घर में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। गृहस्वामी के मुताबिक पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निकांड में नगदी रुपये और जेवर भी जल गए। बबेरू तहसील क्षेत्र के बेर्राव गांव निवासी उमानंद सिंह पुत्र शिवकरण सिंह के रिहायशी मकान में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। ग्रामीणों ने
अग्निकांड के बाद जला पड़ा सामान |
किसी तरह से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकि तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। खबर पाकर कोतवाली बबेरू से उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार एवं डायल 112 पीआरबी मौके पर पहुंच गई ग्रामीणों ने समरसेबल के माध्यम से आग पर काबू पाया। पीड़ित उमानंद सिंह के द्वारा बताया गया कि घर में रखे बक्सों में महिलाओं के कपड़े नगद रुपए गहने ,कलर टीवी ब्लैक एंड व्हाइट टीवी बर्तन सहित जो सामान रखा हुआ था सभी जलकर खाक हो गया, लगभग 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है। परिजन बेहाल हैं।
No comments:
Post a Comment