कार्य समय से पूरे कराएं, जनप्रतिनिधियों को दी जाए जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 22, 2024

कार्य समय से पूरे कराएं, जनप्रतिनिधियों को दी जाए जानकारी

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने दिए निर्देश

सर्किट हाउस में आयोजित हुई बैठक, जनप्रतिनिधियों ने किया प्रतिभाग

बांदा, के एस दुबे । सर्किट हाउस में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सांसद कृष्णा सिंह पटेल ने कहा कि विकास कार्यों को समय से पूरा किया जाए। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण और शहरी के कार्यों के तहत पात्रों को चिन्हित कर गरीबों का चयन पारदर्शिता के साथ किया जाए। बैठक में उन्होंने बाॅदा माइनर केन कैनाल की नहर पटरी में निष्प्रयोज्य भूमि एवं निम्नीनाला में अतिक्रमण की रोकथाम किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढा मुक्ति एवं विशेष मरम्मत के कार्यों की समीक्षा करते हुए कराये गये कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने तथा बाॅदा से बबेरू मार्ग के अवशेष कार्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। तिन्दवारी एवं बबेरू मार्ग की सड़क मरम्मत का कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने बेर्रांव से परसौली मार्ग, मियां बरौली से औगासी मझिला की सड़क तथा परसौली-कमासिन सिकरी के मार्ग की मरम्मत कार्य शीघ्र गुणवत्ता के साथ कराये जाने के निर्देश

दिशा बैठक में मौजूद सांसद कृष्णा सिंह पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि

दिये। उन्होंने सभी लोक निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे बनने वाले मकान के लिए भूमि का चिन्हाकंन करते हुए सड़कों की भूमि के बोर्ड लगाये जायें, जिससे कि लोग सरकारी भूमि पर मकान न बनायें। उन्होंने जल-जीवन मिशन कार्य के अन्तर्गत तोडी गयी सड़कों को गुणवत्ता के साथ दिसम्बर तक सभी सड़कों की मरम्मत कराये जाने तथा गाॅवों में जलापूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी के कार्यों के अन्तर्गत पीएम आवास शहरी के पात्रों को चिन्हांकित कर गरीब एवं पात्रों का चयन कर पारिदर्शिता से आवासों को दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कमासिन में विद्युत आपूर्ति की समस्या का निस्तारण किये जाने तथा तिन्दवारी में विद्युत लोड को अलग फीडर में किये जाने के सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये। उन्होंने अतर्रा एवं मर्का रोड में जल निकासी हेतु आवश्यक कार्य को कराये जाने के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बबेरू को निर्देशित किया। उन्होंने डेंगू की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं फाॅगिंग कराये जाने तथा तिन्दवारी में महिला शौचालय का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पतालों, विद्यालयों, पंचायत भवनों तथा सामुदायिक शौचालयों में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था रखे जाने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिये। बैठक में पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल सांसद हमीरपुर-महोबा अजेन्द्र सिंह लोधी, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद भी मौजूद रहे। अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में मा0 सांसद ने विकास कार्यों को समबद्धता के साथ जनप्रतिनिधियों को कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए सम्बन्धित कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान पंचायतराज विभाग द्वारा निर्माणाधीन 7 जनसेवा केन्द्र, 2 पीएलसी एवं पंचायत भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लघुडाल नहर खण्ड बाॅदा को गुणापम्प कैनाल की लाइनिंग के कार्य को कराये जाने के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत कराये जाने हेतु शीघ्र कार्यवाही किये जाने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, विधायक विशंभर यादव, जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, ब्लाक प्रमुखगण और जिला पंचायत सदस्य/समिति के सदस्यगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages