सरपट्टा खनन पर खदान संचालकों को एक करोड़ से अधिक का जुर्माना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

सरपट्टा खनन पर खदान संचालकों को एक करोड़ से अधिक का जुर्माना

 तहसील सदर के गंछा, बेंदा खादर, मड़ौली खुर्द खादर, खप्टिहाकलां खदान पर हुई कार्रवाई

पट्टा क्षेत्र के अंदर मिला अधिक खनन, बाहर अवैध खनन कर बेच डाली लाखों की बालू

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेंद्र प्रताप के निर्देश पर संयुक्त टीम ने तहसील सदर और पैलानी तहसील के खनन पट्टों की जांच और मांप की। सरपट्टा खनन पाए जाने पर बालू खदान संचालकों पर एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। जांच टीम में राजसव, विभाग, पुलिस विभाग और खनिज विभाग के अधिकारी शामिल रहे। तहसील सदर के ग्राम गंछा में राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामआसरे तिवारी निवासी ग्राम मेथीटिकुर, तहसील सफीपुर, जिला उन्नाव के पक्ष में स्वीकृत खनन क्षेत्र की संयुक्त जांच राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को जांच की। वहां पर खनन प‌ट्टा क्षेत्र के अन्दर 3503 घन मीटर बालू का अतिरिक्त खनन




पाया गया। खदान संचालक को 31,52,700 रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस दी गई है। इसी तरह बेंदाखादर खदान में कैलाश सिंह यादव रायबरेली रोड लखनऊ के पक्ष में स्वीकृत खनन क्षेत्र की संयुक्त टीम ने जांच और मांप की। वहां खनन पट्टा क्षेत्र के अंदर 2310 घन मीटर बालू का अतिरिक्त खनन और परिवहन के साथ खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर 3762 घन मीटर बालू का अवैध खनन और परिवहन पाया गया। इस खदान संचालक को 54,64,800 रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस दिया गया है। पैलानी तहसील के ग्राम मड़ौली खुर्द खादर खदान में विकास सिंह निवासी वाराणसी के पक्ष में स्वीकृत खनन क्षेत्र में संयुक्त टीम ने जांच और माप की। इस दौरान खनन पट्टा क्षेत्र के अंदर 1651.50 घन मीटर बालू का अतिरिक्त खनन और परिवहन मिला। इसके साथ ही पट्टा क्षेत्र से बाहर 1363.50 घन मीटर बालू का अवैध खनन और परिवहन पाया गया। पट्टाधारक की ओर से किए गए कृत्य के लिए 27,13,500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस दी गई है। पैलानी तहसील के ही खप्टिहाकलां मनोज कुमार मिश्र पुत्र सतीशचंद्र निवासी गौतमबुद्ध नगर के पक्ष में स्वीकृत खनन क्षेत्र में संयुक्त जांच राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व खजिन विभाग की टीम ने जांच और माप की। इस दौरान खनन पट्टा क्षेत्र के अंदर 1101.50 घन मीटर बालू का अतिरिक्त खनन और परिवहन मिला। संयुक्त टीम ने 9,91,350 रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages