जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

कानपुर, संवाददाता - जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के तत्वाधान में रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हुतात्मा दिवस पर शंभु विला पनकी में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 88 लोगों ने रक्तदान किया एवं 100 लोगों ने पंजीकरण करवाया । बजरंग दल के प्रदेश विद्यार्थी प्रमुख नरेश सिंह तोमर ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। 


रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.संजय काला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को रक्तदान के पुनीत कार्य में प्रतिभाग करना चाहिए। विभाग के द्वारा दूसरा कैम्प पवन गंगा सेवा संस्थान के सहयोग से मधुवन टावर सिविल लाइंस लगाया गया जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया ।ट्रांसफ्यूजन विभाग की नोडल अधिकारी डॉ.लुबना ख़ान ने बताया कि रक्तदान करने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है और हाइपरटेंशन, हृदय रोग, आयरन ओवरलोड जैसे अनेक रोगों से रक्षा होती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages