दिव्यांगों की क्रीड़ा प्रतियोगिता का चेयरमैन ने किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 30, 2024

दिव्यांगों की क्रीड़ा प्रतियोगिता का चेयरमैन ने किया उद्घाटन

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वालों को मिला सम्मान

फतेहपुर, मो. शमशाद । दिव्यांग बालक एवं बालिकाओं की तहसील स्तर की क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा क्षेत्र ऐरायां के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय एलई के प्रांगण में किया गया। जिसमें तहसील खागा के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र हथगाम, ऐरायां, विजयीपुर, धाता के विभिन्न परिषदीय प्राथमिक स्तर एवं जूनियर स्तर के विद्यालयों के दिव्यांग बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छूकर पहचानो, 50 मी0 दौड़ बालक-बालिका, 100 मी0 दौड़ बालक-बालिका, टोकरी में गेंद डालना, गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ बालक-बालिका का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खागा नगर पंचायत

प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओ को पुरूस्कृत करते अतिथि।

अध्यक्ष गीता सिंह ने फीता काटकर एवं सरस्वती पूजन कर किया। प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव एवं विभिन्न विद्यालयों से आए सहायक अध्यापकों ने किया। दौड़ प्रतियोगिता 50 मीटर बालक में सौरभ ने प्रथम, शिवा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कुर्सी दौड़ में दीपक ने प्रथम, राजन सेन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में खुशबू ने प्रथम, आस्था ने द्वितीय स्थान, मेंहदी प्रतियोगिता में नैंसी ने प्रथम व राखी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी व चेयरमैन ने पुरस्कार प्रदान करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में 83 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, लाल चन्द्र सिंह, अमर सिंह, दिलीप सिंह, उमेश चन्द्र, कुलदीप आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages