चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कांप्लेक्स निर्माण को चिन्हित भूमि तथा देवांगना घाटी के पास निर्माणाधीन सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। गुरुवार को जिलाधिकारी ने डिस्टिक कोर्ट काम्प्लेक्स को बनाड़ी व गढ़ीवा गांव में चयनित भूमि का निरीक्षण किया। तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह ने बताया कि चयनित भूमि में 84 फीसदी भूमि का बैनामा कराया जा चुका है। शेष भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है।
सर्किट हाउस का निरीक्षण करते डीएम। |
इसके बाद जिलाधिकारी देवांगना के पास निर्माणाधीन सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में विद्युत वायरिंग, पेंटिंग, फिनिशिंग आदि का कार्य कराया जा रहा था। उन्होंने कार्यदाई संस्था लोनिवि बांदा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य गेट के सामने मिट्टी की भराई करायें। गार्ड रूम का निर्माण करायें। बेड रूम में वॉलपेपर लगायें। फिनिशिंग का कार्य तेजी से करायें। उन्होंने बाहर सीसी रोड के निर्माण को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करायें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण में तहसीलदार कर्वी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment