मेडिकल स्टोरों पर न बिकें नकली दवाई: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 21, 2024

मेडिकल स्टोरों पर न बिकें नकली दवाई: डीएम

पूजन सामग्री बेचने वाले व्यापारियों का करें पंजीकरण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। गुरुवार को डीएम ने शासन व आयुक्त कार्यालय से चलाने वाली विशेष अभियानों के तहत किये कार्यों तथा कार्यवाही को प्रभावी बनाने को सुझाव, विभाग ने दूध एवं दुग्ध उत्पादन पर की गई कार्यवाही को विचार विमर्श, न्यायालय एओ कोर्ट व सीजेएम कोर्ट में ज्यादा वादों की पैरवी कर निस्तारण कराने, एफयसयसएआई की प्रचलित योजनाओं का क्रियान्वयन, एमडीएम व आईसीडीएस आदि की सैंपलिंग करने तथा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कराने, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता को स्टेक होल्डर्स एवं जन सामान्य की सहभागिता को कार्यशाला गोष्ठी व अन्य माध्यमों से प्रचार को विचार विमर्श, समिति ने मिश्रित खाद्य पदार्थों व नकली अधोमानक एवं मिथ्या छाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

प्रियंका सिंह को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर अधिक से अधिक दुकानदारों को लाइसेंस एवं पंजीकरण किया जाये। रामघाट व परिक्रमा मार्ग के पूजन सामग्री बेचने वाले व्यापारियों का पंजीकरण करें। खाद्य सामग्री की दुकानों पर अभियान चलाकर खाद्य सामग्री के नमूने भर कर जांच करायें। रामघाट, परिक्रमा मार्ग, बेड़ीपुलिया, कर्वी में जो खाद्य सामग्री की ठेलिया लग रही हैं, उनकी जांच करें। छोटे-छोटे व्यापारियों को ईट राइट प्रशिक्षण दें। कहा कि चित्रकूट भगवान श्रीराम की नगरी है। यहां पर बाहर से श्रद्धालु आते हैं। फल, सब्जियां, मिष्ठान आदि की दुकानों पर जांच करें, ताकि किसी को कोई समस्या न हो। कहा कि अगली बैठक में कितने लोगों को खाद्य सामग्री बेचने को जागरूक किया गया है। उसका एक प्राक्कलन रखें। सचिव मंडी परिषद से कहा कि गल्ला के व्यापारियों का पंजीकरण करायें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर स्ट्रीट वेंडर जो पंजीकृत है, उनको प्रशिक्षण दिलायें। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूह की महिलायें जो जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कैंटीन चला रही है, उनको भी प्रशिक्षित करें। जो खाद्यान्न का उत्पादन कर रही है, उनको हेड गियर एप्रान ग्लव्स दें। डीएम ने सहायक आयुक्त खाद्य को निर्देश दिये कि स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर चेकिंग करें, ताकि बच्चों को अच्छा मिड-डे-मिल मिल सके। खाद्य सामग्री में कोई मिलावट न रहे। शहर में जो दुग्ध डेरी खुली है, उनके यहां खोया, पनीर, दूध का सैंपल भरकर जांच करायें। आबकारी अधिकारी से कहा कि शराब की दुकानों का पंजीकरण करायें। उन्होंने औषधि प्रशासन को निर्देश दिये कि मेडिकल स्टोरों पर लगातार छापामारी कर नकली दवाओं पर कार्यवाही करें। किसी भी मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाई नहीं बिकनी चाहिए। बैठक में डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने डीएम को बताया कि सरकारी उचित दर विक्रेताओं के यहां जो साबुन, निरमा, चाय पत्ती दी जा रही है, उसकी क्वालिटी की जांच कराई जाये। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा विभाग को साथ लेकर इसकी जांच करायें। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास पीड़ी विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, विनय कुमार, प्रमोद कुमार, सर्वोदय सेवा आश्रम के अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages