छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । यातायात माह नवम्बर के समापन पर संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुटहा शिवरामपुर में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार व सीडीओ सुश्री अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में सीओ यातायात राजेश द्विवेदी, एआरटीओ विवेक शुक्ला की मौजूदगी में यातायात जागरुकता कार्यक्रम हुआ। शनिवार को एसपी व सीडीओ ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ओवर स्पीड व शराब पीकर वाहन चलाने के विषयों पर नुक्कड़ नाटक पेश किये। एसपी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन को जागरुक किया। प्रदेश सरकार प्रत्येक नवम्बर माह को यातायात माह मनाती है। इसमें यातायात पुलिस
![]() |
| कार्यक्रम का शुभारम्भ करते एसपी आदि। |
यातायात जागरूकता को कार्यक्रम करती है। नगर पालिका व कार्यदायी संस्था पूरे माह स्कूल, कॉलेज, रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ट्रक मालिकों व ट्रक ड्राइवरों से यातायात नियम के पालन को अपील की। यातायात नियमों के पालन से हादसों में कमी होगी तो यातायात माह सफल होगा। छात्रों से कहा कि आप समाज के सूत्रधार हैं। घर जाकर परिजनों व रिश्तेदारों को यातायात नियमों के पालन को जागरुक करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने को अपील की। इस मौके पर डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, सीओ सिटी राजकमल, कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह, टीएसआई शैलेन्द्र सिंह, शिक्षक व पुलिस के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment