सीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को किया रवाना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 29, 2024

सीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को किया रवाना

फतेहपुर, मो. शमशाद । यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कॉलेज पनी एवं विपिन राज कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा निकाली गई। जिला अपराध निरोधक समिति के तत्वाधान में यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को क्षेत्राधिकारी नगर  सुशील कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाएं, चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, यातायात नियमों के पालन करने संबंधी स्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीओ।

दिया। जिला अपराध निरोधक समिति ने यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार दुबे ने यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को जागरूक होना बहुत जरूरी है तभी किसी भी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस दौरान मुख्य रूप से जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण, समाजसेवी अशोक तपस्वी, शहर कोतवाल तारकेश्वर राय, यातायात प्रभारी लालजी सविता, मुराईन टोला चौकी इंचार्ज अनुज यादव, नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल, विनोद गुप्ता, आशीष अग्रहरि, आनंद कुमार, पवन कुमार, संजय गुप्ता, आनंद प्रकाश, आशीष मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, अब्दुल कुद्दूस, रवि कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिताभ बिहारी शरण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages