एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया
बांदा, के एस दुबे । 60 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन के अधीन संचालित आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज की एनसीसी इकाई ने रविवार को एनसीसी दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण के साथ की। इसके बाद एनसीसी कैडेट ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों का स्वागत और सम्मान के साथ एनसीसी कैडेट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें कैडेट विष्णु ने अपने संभाषण में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया।
स्वच्छता जागरूता रैली को हरी झंडी दिखाते मेजर मिथलेश पांडेय। |
चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद ने एनसीसी के संक्षिप्त इतिहास की जानकारी देते हुए एनसीसी के उद्देश्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने क्रेडिट को संबोधित करते हुए एक अच्छे नागरिक बनने के लिए एवं देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली बाबूलाल चौराहा गुलर नाका पीली कोठी छावनी होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई रैली का नेतृत्व लेफ्टिनेंट राम प्रसाद नायक सूबेदार संजय सिंह हवलदार अमरेंद्र सिंह हवलदार अर्जुन सिंह ने किया जिसमें कैडेट मोहित कुमार सत्यम सोनी गौतम अहिरवार गोविंद द्विवेदी अंकित यादव सत्यवीर यादव कौशिक मदन सिंह तथा पूर्व अंडर ऑफिसर योगेंद्र कुमार का योगदान सराहनीय रहा कार्यक्रम में लगभग 220 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment