श्रीमद्भागवत कथा पर दिवारी कला प्रदर्शन में गूंजी लाठियों की चटचटाहट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

श्रीमद्भागवत कथा पर दिवारी कला प्रदर्शन में गूंजी लाठियों की चटचटाहट

मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली ग्राम पंचायत में हुआ भव्य आयोजन

बांदा, के एस दुबे । मटौंध क्षेत्र की मरौली ग्राम पंचायत में हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन के मौके पर रविवार को बुंदेलखंडी दिवारी नृत्य का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने दिवारी कला का प्रदर्शन किया तो लाठियों की चटचटाहट गुंजायमान हो उठी। विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष की ओर से यह आयोजन किया गया। मरौली हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नीलेश के द्वारा किया गया था। रविवार को कथा का समापन होने के बाद बुंदेलखंडी दिवारी नृत्य कला प्रदर्शन का आयोजन किया गया। दिवारी कला में पारंगत कई टीमों ने शानदार प्रर्शन किया। कार्यक्रम में

मरौली हनुमान मंदिर परिसर में दीवारी कला का प्रदर्शन करते कलाकार।

शामिल होने वाले भक्त गण नियत समय पर पहुंचे और अपने घर, परिवार, समाज सहित देशहित की कामना को लेकर हनुमान जी के दर्शन किए। इस बीच शहर के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे। नीलेश सिंह ने आए हुए सभी आगंतुको का माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस कार्यक्रम के बीच बहुत से भक्त गण मौजूद रहे जिसमें राजेश शुक्ला प्रदेश मंत्री विश्व हिन्दू महासंघ, संतराम सिंह जिला पंचायत सदस्य, अनीता चौहान जिला प्रभारी मात्र शक्ति विश्व हिन्दू महासंघ, नीरज निगम मंडल अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ, फूलचंद्र सभासद, पंकज शुक्ला विश्व हिन्दू महासंघ मीडिया प्रभारी, शैलेन्द्र गुप्ता आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages