पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला, रिपोर्ट रद्द करने की मांग
बांदा, के एस दुबे । हार्पर क्लब में आपसी विवाद पर पर्दा डालने की गरज से क्लब सचिव ने पत्रकार के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी। इससे आक्रोशित पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसपी से मिला और हकीकत से रूबरू कराया। पत्रकारों ने एसपी से फर्जी रिपोर्ट निरस्त कराए जाने की मांग की है। बुधवार को स्व.सुरेशचंद्र गुप्ता मेमोरियल प्रेस क्लब के महामंत्री विनोद मिश्रा और यूपी एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट जिलाध्यक्ष सीपी तिवारी की अगुवाई में वरिष्ठ पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को एसपी से मिला। पीड़ित पत्रकार धर्मेंद्र सिंह गौतम का पक्ष प्रस्तुत किया। पत्रकारों ने एसपी को बताया कि वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र सिंह गौतम के खिलाफ 21 नवंबर को हार्पर क्लब के सचिव मनीष श्रीवास्तव ने क्लब के केयर टेकर वीरेंद्र कुमार के साथ मारपीट
एसपी से मिलकर बाहर निकलते पत्रकार। |
करने और उसका मोबाइल तोड़ने के संबंध में मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि पीड़ित पत्रकार का वीरेंद्र कुमार के साथ कोई विवाद नहीं हुआ और न ही उसके साथ मारपीट की गई है। ऐसे में पत्रकारों ने मनगढ़ंत मुकदमे की गहन जांच कराने और एफआईआर को निरस्त कराने की मांग की है। कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी श्री अग्रवाल ने पत्रकारों को मामले की जांच कराने और निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अशोक निगम, दिलीप गुप्ता, हरदेव त्रिपाठी, सुनील तिवारी, सुलोचना तिवारी, सुरेश साहू, पंकज शुक्ला समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment