भव्य कलश यात्रा ने किया शहर भ्रमण, श्रीमद्भागवत कथा शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 27, 2024

भव्य कलश यात्रा ने किया शहर भ्रमण, श्रीमद्भागवत कथा शुरू

हार्पर क्लब में पांच दिसंबर तक होगा आयोजन, 6 दिसंबर को विशाल भंडारा होगा 

बांदा, के एस दुबे । संकट मोचन मंदिर के समीप स्थित हार्पर क्लब में बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व साधु-संतों के साथ ही महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा ने विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया। बुधवार से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा पांच दिसंबर तक आयोजित होगी। छह दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। श्रीरामनाम संकीर्तन की 6वी वर्षगांठ पर बुधवार से 5 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा

कलश यात्रा में शामिल महिलाएं

सप्ताह शुरू होगा। छह दिसंबर को भंडारे का आयोजन होगा। समारोह में कथावाचक यज्ञेश महाराज कथा बखान करेंगे। कलश यात्रा सकंट मोचन मंदिर से होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए संकट मोचन मंदिर हार्पर क्लब में समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में जिले के अलावा चित्रकूट बनारस, अयोध्या, वृंदावन धाम, महोबा, बलिया, आजमगढ़ इलाहाबाद, फतेहपुर आदि स्थानों से आए साधु संतों ने भी प्रतिभाग किया। शोभायात्रा में 50 से अधिक घोड़े
कलश यात्रा के दौरान शामिल साधु-संत

शामिल रहे। बताया गया कि पांच दिसंबर को बटुकों का उपनयन संस्कार किए जाने के साथ ही कन्या विवाह का आयोजन होगा। संरक्षक स्वामी कृष्णानंद महाराज, भोले महाराज ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान में श्रीमद् भागवत कथा के अलावा वेदी हवन व एक लाख हनुमान चालीसा पाठ, महामृत्युंजय जप का आयोजन भी होगा। बृहद धार्मिक आयोजन में देश के कई साधु संत और विद्वान एकत्रित होंगे। इस मौके पर समीर सिंह, सुधीर तिवारी, अरविंद रावत, सुरेश रैकवार, अंगद मिश्रा, बड़कू गुप्ता आदि भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages