पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश
बांदा, के एस दुबे । निपुण भारत मिशन और अनुश्रवण समिति की बैठक एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। एडीएम ने आयाजित होने वाली निपुण परीक्षा की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में हेड मास्टरों की बैठक करके अधिक से अधिक पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा करायी जाए। परीक्षा को परिदर्शी तरीके से सम्पन्न करायी जाए। उन्होंने एनएटी परीक्षा के लिए समस्त बीआरसी में कंट्रोल रूम बनाये जाएं और एसआरजी की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपने दिये गये विद्यालयों का निरीक्षण समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड के द्वारा जसपुरा में निर्माणाधीन कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय के निर्माण कार्य में प्रगति लाये जाने तथा बडोखर कमासिन में अतिरिक्त डायमेक्ट्री के निर्माण कार्य तथा कस्तूरबागांधी कमासिन विद्यालय में एडिशनल कम्प्यूटर लैब के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों
कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान मौजूद एडीएम और अधिकारीगण |
को दिये। उन्होंने आपॅरेशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों में टायलीकरण, चाहरदीवारी विहीन विद्यालयों में बाउन्ड्री वाॅल का निर्माण कार्य तथा दिव्यांग शुलभ शौचालय के अवशेष कार्यों को कराये जाने के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में भी विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्तीकरण किये जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका और नगर पंचायत तथा सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिये। उन्होंने डीटीएफ, बीटीएफ का निरीक्षण कराये जाने और विद्यालयों में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में वृद्धि लाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना, शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए निर्धारित मीनू के अनुसार छात्रों को भोजन वितरण गुणवत्ता के साथ कराये जाने तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु सभी अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए शिक्षण कार्य में सुधार करने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी अतर्रा राघवेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रामशंकर, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment