संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का डीएम ने लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का डीएम ने लिया जायजा

नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और नाम संशोधन की हासिल की जानकारी

विभिन्न मतदान बूथों पर जाकर जिलाधिकारी ने की पूछताछ

बांदा, के एस दुबे । जिला निर्वाचन अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण अभियान में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने और मतदाता सूची में नाम संशोधन के अन्तर्गत अभियान की विशेष तिथि के अन्तर्गत आज विभिन्न मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट पुलिस लाइन और आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज तथा अन्य मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्य के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट पुलिस लाइन का निरीक्षण किया किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधानसभा सदर के निर्वाचक नामावली के भाग संख्या 19 से 22 तक के बीएलओ द्वारा बचे हुए मतदाताओं एवं नए मतदाता

बूथों में कर्मचारियों से पूछतांछ करते डीएम नगेंद्र प्रताप।

जिनकी आयु 18 साल से अधिक हो गई है उनके फॉर्म -6 प्राप्त होने की जानकारी प्राप्त करते हुए किए जा रहे हैं कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित बीएलओ प्रभात एवं प्रशांत और जागृति से 18 से 19 आयु वर्ग के नये मतदाताओं का फार्म-6 भराकर मतदाता सूची में नाम दर्ज किये जाने की कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए फॉर्म सही ढंग से भराकर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्म- 8 के अन्तर्गत नाम संशोधन के सम्बन्ध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके उपरान्त उन्होंने आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में बूथ नम्बर-81 से बूथ संख्या 90 का निरीक्षण किया, जिसमें बीएलओ से प्राप्त हो रहे फार्म-6,7 व 8 के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन 18 वर्ष आयु से अधिक मतदाताओं एवं ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है, वह अपना नाम फार्म-6 भराकर एवं आवश्यक प्रपत्र एकत्र करते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने भरे हुए फार्म में फोटो, पता, जन्म तिथि के प्रमाण पत्र के पूर्ण अभिलेखों को चेक करते हुए पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को आयोग द्वारा निर्धारित फार्म-7 तथा फार्म-8 में मतदाता सूची में नाम में संशोधन, निवास परिवर्तन तथा शिफ्टेड मतदाताओं के संशोधन आदि की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बीएलओ उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, नायब तहसीलदार और मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages