संविधान में सभी को मौलिक अधिकार प्राप्त करने का हक : राज्यमंत्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 26, 2024

संविधान में सभी को मौलिक अधिकार प्राप्त करने का हक : राज्यमंत्री

कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त और डीएम भी रहे मौजूद

संविधान निर्माता आंबेडकर के चित्र पर किया गया माल्यार्पण

सरकारी कार्यालयों के साथ ही प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में आयोजित हुए कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । संविधान दिवस पर मंगलवार को जनपद की सरकारी और गैर सरकारी इमारतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्राइवेट विद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जनपद के बबेरू, अतर्रा, नरैनी, कमासिन, बदौसा, कालिंजर आदि क्षेत्रों में भी सभी थानों और चौकियों में संविधान दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और डीएम नागेंद प्रताप ने संविधान दिवस मनाया। राज्यमंत्री ने कहा कि संविधान में सभी को उनके मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने का हक दिया गया है।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस पर संबोधित करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद और मौजूद अधिकारीगण

कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। छात्र-छात्राओं, अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जलशक्ति राज्यमंत्री ने संविधान दिवस की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के द्वारा संविधान के अन्तर्गत सभी लोगों को मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है। न्याय, एकता एवं बन्धुता संविधान की मूल भावना है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराॅव आंबेडकर व संविधान समिति द्वारा संविधान को तैयार किया गया, जिसको 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकार किया गया। उन्होंने संविधान समिति के सदस्यों एवं वीर शपूतों का नमन करते हुए कहा कि संविधान में सभी का अभिव्यक्ति व्यक्त करने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार आजादी के अमृत काल में संविधान दिवस का मना
कलेक्ट्रेट में लाइव प्रसारण देखते अधिकारीगण।

रही है तथा सभी वर्गों के हितों में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को समान रूप से लाभ प्रदान कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने संविधान की प्रस्तावना और संविधान के उद्देश्य पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालते हुए संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पाठन करते हुए शपथ दिलाई, जिसमें भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष्य, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय अभिव्यक्ति, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता व अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता को बढाने के लिए दृढसंकल्पित होकर इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही जनपद के अन्य स्थानों एवं शिक्षण संस्थाओं में भी संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रवीणानन्द, जिला विकास अधिकारी रामशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी गण, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages