जसपुरा, के एस दुबे । गुरुवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पहुंचे लोगों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक मरीजों को जानकीकुंड अस्पताल भेजा गया, वहां उनकी आंखों का परीक्षण कराए जाने के साथ ही लेंस का प्रत्यारोपण किया जाएगा और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जसपुरा में पूर्व प्रधान जगरूप सिंह की स्मृति में एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का सफल नेतृत्व एडवोकेट धनंजय सिंह ने किया, जिन्होंने अपने प्रयासों से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
शिविर के दौरान मौजूद चिकित्सक व अन्य |
शिविर में जानकी कुंड अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों, जिनमें डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. सुधीर, और डॉ. आशीष शामिल थे, ने 250 मरीजों की जांच की। इनमें से 30 मरीजों को विस्तृत उपचार के लिए जानकी कुंड अस्पताल भेजा गया। इस अवसर पर कुवर धनंजय सिंह के साथ-साथ राम रतन सिंह, संतोष पांडे, मुन्ना महाराज, शैलेंद्र सिंह, मोहित सिंह और जय मूरत शुक्ला जैसे स्थानीय समाजसेवी भी मौजूद रहे। सभी ने आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था, जो पूरी तरह सफल रहा। उपस्थित लोगों ने आयोजकों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment