धान खरीद में किसानों को किया जा रहा परेशान
किसानों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
बबेरू, के एस दुबे । मंडी में धान खरीद के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। एक कुंतल धान में नमी और कचरे के नाम पर तीन किलो धान की कटौती की जा रही है। इसके अलावा अन्य समस्याओं से भी किसान जूझ रहे हैं। शुक्रवार को किसानों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि मनमानी किसी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसील परिसर मे पहुंच कर किसानों ने बताया कि काफी दिनों पूर्व से एक कुंतल धान बेचने पर लगभग 3 किलो धान कचड़ा नमी सूखन के नाम से व्यापारी काट कर भुगतान करते थे साथ ही नगद भुगतान में 2 प्रतिशत की अलग से कटौती की जानकारी मिलते ही तुरन्त जनसेवक पीसी पटेल सैकडो किसानों के साथ उपजिलाधिकारी को लिखित रूप से ज्ञापन देकर अवैध
एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते किसान |
वसूली तत्काल बन्द करवाते हुए पूर्व में हुए आपसी किसान व्यापारी समझौता को स्वीकार करवाने के लिए लगभग 2 घंटे की आपसी बैठक उपजिलाधिकारी बबेरू के समक्ष किसान व्यापारी समझौता में जोर देते हुए बैठक को संबोधित करते हुए एक कुंतल धान खरीद पर 1 किलो कटौती फाइनल हुआ। साथ ही अब किसी प्रकार का कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा। इस मौके पर सैकड़ों किसानों व्यापारियों के साथ साथ उपजिलाधिकारी बबेरू मंडी सचिव दिलीप कुमार, पीसी पटेल जनसेवक, महानंद सिंह, प्रेमचंद्र जीतू, रामदेव सिंह पटेल, मदन कुमार पटेल,मयंक शुक्ला, राजबहादुर, विनोद, विपिन, चंद्रशेखर, छोटा, राजू, राहुल, विनोद , श्याम सिंह, राघवेंद्र, धीरेन्द्र, शिवनारायण, लालमन, प्रमोद आजाद, अजय पटेल, गजेन्द्र सिंह पटेल, रामरूप, शोभा सिंह, बृजलाल यादव, लक्ष्मीकांत, लोकेश कुमार, रजनीश, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment