सद विधायक के प्रयासों से स्वीकृति, विद्युत समस्या से मिलेगी निजात
बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से शहर के जहीर क्लब और नवाब टैंक में दो विद्युत सब स्टेशनों की स्थापना की जाएगी। इसकी स्वीकृति मिल गई है। कहा गया कि अतिभारित चिल्ला रोड उपकेंद्र और भूरागढ़ उपकेंद्र को भी ओवरलोडिंग से निजात मिलेगी। संकट मोचन मंदिर के सामने स्थित जहीर क्लब और नवाब टैंक, अतर्रा रोड में दो नवीन विद्युत उपकेन्द्र शासन द्वारा बिजनेश प्लान योजना के तहत स्वीकृत किये गये है। सब-स्टेशनों के निर्माण के लिए कार्यालय अधिक्षण अभियन्ता, विद्युत माध्यमिक कार्य मण्डल द्वारा ई-निविदा जारी की गयी है और इन निविदाओं को 3 दिसंबर को खोला जायेगा तत्पश्चात् इनके निर्माण का कार्य चालू होगा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि इन पावर हाउसों के निर्माण से वर्तमान में अतिभारित चिल्ला रोड उपकेन्द्र एवं भूरागढ उपकेन्द्र को विद्युत माॅग के अधिभार से निजात मिल सकेगी। पूर्व में इन दोनो पावर हाउसों
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
अत्याधिक ओवर लोडिंग होने के कारण नगरवासियों को विद्युत कटौती, लो-वोल्टेज एवं ब्रेक डाउन की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा। जहां जहीर क्लब पावर हाउस के निर्माण से शम्भू नगर, सर्वोदय नगर, जवाहर नगर, जरैली कोठी, संकट मोचन, केन रोड, डीएम कालोनी, बिजली खेडा, झील का पुरवा, किलेदार का पुरवा, खुटला मढि़यानाका खिन्नी नाका, निम्नीपार आदि क्षेत्रों को विद्युत संकट से निजात मिलेगा वहीं नवाब टैंक, अतर्रा रोड सबस्टेशन के निर्माण से अवन्ती नगर, अतर्रा रोड, अलीगंज, खूटी चौराहा नवाब टैंक और ग्राम हटेटी पुरवा, गंछा, कहला, ग्योडीबाबा, बजरंग पुरवा, कैत का पुरवा, बीच का पुरवा प्रागी तालाब, तिन्दवारा, रेउना, बडोखर, भरखरी आदि ग्रामों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। सदर विधायक ने बताया कि नगर वासियों को सरकार की मंशा के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है तथा अपने क्षेत्र की जनता के हितों के लिए वह सदैव तत्पर है।
No comments:
Post a Comment