पूर्व डीजीपी ने महाचंडी महायज्ञ में पहुंचकर संतों का लिया आशीर्वाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

पूर्व डीजीपी ने महाचंडी महायज्ञ में पहुंचकर संतों का लिया आशीर्वाद

बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील अंतर्गत सिंधनकला में आयोजित 111कुंडीय महाचंडी महायज्ञ में सूबे के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह पहुंचे वहां पर कुरसेजा धाम के महंत श्री श्री 1008 श्री परमेश्वर दास जी महाराज का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। यज्ञ मंडप का परिक्रमा लगाकर कथा स्थल पर पहुंचकर कथावाचक लोकेंद्र दास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पूर्व पूर्व पुलिस महानिदेशक का पपरेंदा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत सिंह, जनार्दन सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा कालेश्वर तिराहे

आयोजन स्थल पर जाते पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह

पर ग्राम प्रधान मैना देवी, लल्लू कछवाह, हिम्मत सिंह,नीरज सिंह, राकेश बाबा,संजय शुक्ला डाक्टर नितिन कश्यप, वीरेंद्र दुवेदी,अनुपम त्रिपाठी, शुभम रत्न त्रिपाठी, ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं पिपरहरी मोड़ पर राजा सिंह की अगुवाई में ग्राम प्रधान रेहुंटा ओमकार निषाद, ग्राम प्रधान अमलोर भूपेंद्र सिंह उर्फ भूरा सिंह, अरुण दुवेदी नरी, आदि ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की आगवानी कर स्वागत किया। वहीं पैलानी कस्बे में अरविंद सिंह चंदेल समेत दो सैकड़ा ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा सिंधनकला पहुंचते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छेदीलाल वर्मा ने माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा गाजे बाजे के साथ यज्ञस्थल पर पहुंचे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages