ट्रक की टक्कर से महिला अस्पताल स्टाफ नर्स की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 24, 2024

ट्रक की टक्कर से महिला अस्पताल स्टाफ नर्स की मौत

शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था स्वास्थ्य कर्मी

बांदा, के एस दुबे । जिला महिला अस्पताल की नर्स की शादी समारोह से लौटते समय झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार स्टाफ नर्स की तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। कयास लगाया जा रहा है कि पत्नी से फोन पर बात करते समय अचानक हादसा हुआ है। दुर्घटना करने वाला चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। झांसी जनपद के थाना नबाबाद गुमनावारा कमरा नंबर 1046 के निवासी चेतराम भास्कर का 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार की यहां पीएचसी तिंदवारी में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात था। लेकिन इधर कुछ समय से वह जिला महिला अस्पताल में संबद्ध होने से अपनी ओटी में सेवाएं दे रहा था। शुक्रवार रात अस्पताल की नर्स पूजा की अतर्रा के एक मैरिज हाल से शादी थी। जिसमें वह शाम करीब छह बजे अपने बंगालीपुरा स्थित किराये के मकान से शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से बाइक पर वापस

मृतक चेतराम। (फाइल फोटो)

शहर लौटते समय रात करीब दस बजे वह जैसे ही खुरहंड के पास पहुंचा अतर्रा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लग गई। अन्य वाहन चालक की सूचना पर पुलिस ने उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पत्नी प्रियंका ने बताया कि उसकी रात दस बजे तक फोन पर बात हो रही थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जल्दी घर लौट आएंगें। इसके बाद अचानक उनका फोन बंद हो गया था। दिवंगत हुए धर्मेंद्र के छह वर्ष की बेटी रितिका व तीन वर्षीय छोटी बेटी आराध्या है। पत्नी प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। गिरवां थाना निरीक्षक राकेश तिवारी का कहना है कि स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना की कागजी कार्रवाई कराई गई है। उधर स्टाफ नर्स की मौत के बाद जिला अस्पताल में शोक सभा कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages