प्रधान ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रामनगर विकासखंड के रामपुर गांव के प्रधान रामकेश ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में रामपुर व बेलरी गांव के बीच पक्के सम्पर्क मार्ग व सेतु निर्माण की मांग की है। प्रधान रामकेश ने पत्र में कहा कि रामपुर व बेलरी के बीच दो किमी की दूरी है। पक्का सम्पर्क मार्ग न होने से बारिश के मौसम में ग्रामीणों को भारी परेशानियां होती हैं। मंगलवार को प्रधान रामकेश ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि बारिश में बेलरी से रामपुर तक जाने को काफी दिक्कतें होती हैं। एम्बुलेंस भी यहां तक नहीं पहुंच सकती। इससे बीमार मरीजों व गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रामपुर व बेलरी के बीच स्थित पुलिया पर बारिश दौरान पानी भर जाता है। इससे कई अप्रिय घटनाये हो चुकी हैं और कुछ लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। प्रधान
इस मार्ग से गुजरते हैं ग्रामीण। |
ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर पहले अनशन व भूख हड़ताल भी की थी। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये। इसके अलावा मंत्री आशीष सिंह पटेल ने भी इस मार्ग व लघु सेतु निर्माण को पत्र लिखा था। 219.26 लाख रुपये की राशि बुंदेलखंड विकास निधि से प्रस्तावित की थी, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। प्रधान रामकेश ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि रामपुर से बेलरी तक पक्का मार्ग व सेतु निर्माण को प्राथमिकता दी जाये, ताकि ग्रामीणों को बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।
No comments:
Post a Comment