जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जननी सुरक्षा योजना, डब्ल्यू हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन व प्रसव, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन व उपचार, प्रसव लाभार्थियों के भुगतान, चाईल्ड रजिस्ट्रेशन, विशेष टीकाकरण, यूपी हेल्थ डेस्क बोर्ड, मंत्रा एप्स, मातृ मृत्यु, प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना, ई संजीवनी, कार्यरत आशाओं की स्तिथि, आशा भुगतान, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर वार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम आदि बिन्दुओं पर समीक्षा हुई। मंगलवार को डीएम ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि आठ दिसम्बर को पोलियो-डे है। विद्यालय खुले रहेंगे व मिड-डे-मिल बांटा जायेगा। वैक्सीनेशन को चिकित्साधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिले की स्थिति ठीक नहीं है, सुधार करायें। कहा कि जो एनम कार्य नहीं कर रही हैं, उसे हटायें और वैक्सीनेशन में जिनकी ड्यूटी लगी है, निरीक्षण करें। आशा-एनम को प्रशिक्षण के बाद कार्य नहीं कर पा रही हैं तो हटायें, बच्चों की जान नहीं लेनी है। सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा-एनम के भरोसे नहीं छोडे, आप लोग मानीटिंग करते रहें। बैठक में बीपीएम मानिकपुर के ऊंचाढीह में टीकाकरण की स्थिति ठीक नहीं मिली। इस पर बीपीएम मानिकपुर ने बताया कि एनम फोन नहीं उठाती है। कहा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, जानकारी लें। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एम जतारिया को निर्देश दिये कि ऊंचाढीह, टिकरिया जाकर निरीक्षण करें।
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
डीएम ने कहा कि जिले में सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन करायें। प्रसव की स्थिति में कहा कि सभी ब्लॉक इकाइयों में अंतर है, क्या कारण है। एफआरयू स्टेटस के संबंध में बीसीपीएम मऊ शिवरामपुर पर नाराजगी जताई। गर्भवती महिलाओं के उपचार को विटामिन व कैल्शियम दिया जाये। ब्लड टेस्ट करायें। प्रसव के भुगतान की स्थिति में रोहित अग्रवाल ने जिला अस्पताल में भुगतान की स्थिति ठीक न मिलने पर वेतन रोकने को कहा। मंत्रा एप्स पर डिलीवरी की फीडिंग कराते रहें। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन बाबत जो दवायें हैं, उसे समय-समय पर बांटें। चैपाल में कैंप लगाकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनायें। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि सेनेटरी पैड बड़ी योजना है। अभी तक जूनियर हाईस्कूल में नहीं बांटे गये, इसको सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृत पाल कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वीके शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment