फतेहपुर, संवाददाता । प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने शहर के पत्थरकटा चौराहा स्थित सतना मोबाइल शाप एवं रिपेयरिंग सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाध्यक्ष श्री शमशाद ने प्रोपाइटर मो. राहील के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के युवाओ के लिए स्वरोजगार की अनेक योजनाओं को लागू किया गया है। बेरोजगार युवा खुद का रोज़गार कर नये रोज़गार के अवसर बना कर अन्य लोगों को भी रोज़गार दे सकते हैं।
मोबाइल शाप का फीता काटकर उद्घाटन करते प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष। |
कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रदेश के युवाओं को स्वरोज़गार के अवसरों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसके लिये विभिन्न मंत्रालयों के द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक ऋण समेत सभी विभागों से एनओसी आदि की सहूलियतें दी गयी है। बैंकों को सूक्षम व लघु उद्योग करने की इच्छा रखने वाले युवाओं की फाइलों को प्राथमिकता देने को कहा गया है। कहा कि स्वरोज़गार से व्यक्ति अन्य लोगों को भी रोज़गार देकर उनके परिवार को चलाने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार अपनाए जाने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रेस क्लब आफ यूपी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व सम्पादक नफीस अहमद जाफरी, अमान जाफरी, शिबली, हरीश कुमार उर्फ संजय, आसिफ सैयद, मो ताहा, मो माज़, मो आदिल, मौलाना इसहाक, हाफिज सैफ उल्ला, हाफ़िज़ अबूबक्र आदि रहे।
No comments:
Post a Comment