देवेश प्रताप सिंह राठौर
उत्तर प्रदेश, झाँसी। गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता अपनी धर्मपत्नी मंजू गुप्ता एवं जगदीश यादव सहित संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरवगी ने श्याम बिहारी गुप्ता को माला पहनाकर एवं तिलक कर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप की आगंतुकों से गौ सेवा के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई एवं भविष्य में कई कार्यक्रमों को अमल में लाने की रूपरेखा भी तैयार की गई। इस अवसर पर श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा प्रदेश में जो सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं इस बात पर भी काम करें कि आने वाले समय में प्रदेशवासियों को कैसे शुद्ध हवा, शुद्ध भोजन, शुद्ध पानी प्राप्त हो इन सभी का आधार गाय है। जब प्रदेश में सामाजिक संगठन आगे आएंगे तो हर किसान के पास गाय होगी, गोबर गैस
संयंत्र व गौ आधारित खेती होगी तथा खेती आधारित उद्योग से आने वाले समय में बच्चों को एक प्राकृतिक भोजन मिल सकेगा। आज रसायन युक्त भोजन के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बीमारियां बढ़ रही है। गौ संरक्षण के लिए योगी सरकार संकल्पित है और हमारा उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश में जो भी सामाजिक संगठन है वह भी इस काम के लिए आगे आयें और एक या दो गांव को गोद लेकर उस गांव में खेती को बढ़ाने पर काम करें। मैं चाहता हूँ संघर्ष सेवा समिति भी संकल्पित होकर एक दो गांव गोद लेकर गौ आधारित खेती शुरु करें और घर घर में छोटे-छोटे उद्योगों को स्थापित करने का प्रयास करें जिससे बेरोजगारी जैसी विकराल समस्या से भी निजात पाई जा सकती है। गरीबी, बीमारी, बेरोजगारी की समस्या के समाधान में गौवंश का बड़ा योगदान रहेगा। समाजसेवी डॉ० संदीप ने गौ सेवा के प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन देते हुए कहा हम भविष्य में जल्दी ही गोवंश पर आधारित कई योजनाओं पर काम करेंगे। प्राचीन काल से ही सनातन धर्म में गाय को पूज्य माना जाता है लेकिन वर्तमान में देखने को मिलता है कि जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो लोग उसे आवारा पशुओं की तरह छोड़ देते हैं जिससे सड़क पर हादसे तो होते ही हैं साथ ही पशु खेतों में घुसकर फसल को भी बरबाद करते हैं। यदि गोवंश को संरक्षित कर गोबर और गोमूत्र का उपयोग कर व्यापार किया जाए तो हम रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ा उद्यम खड़ा कर सकते हैं निश्चित रूप से भविष्य में हम इन योजनाओं पर कार्य करेंगे।
No comments:
Post a Comment