अवधूत आश्रम में सीडीओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक
बिजली, पानी और सड़क व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश
बबेरू, के एस दुबे । सिमौनीधाम में आयोजित होने वाले मौनी महोत्सव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने अवधूत आश्रम में अधिकारियों के साथ बैठक की और तीन दिवसीय भंडारा व मेला प्रदर्शनी को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। सीडीओ ने बिजली विभाग से कहा कि पांच दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिये। इसके साथ ही पेयजल व्यवस्था के लिए जल संस्थान और सड़क दुरुस्त करने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी विभाग को सौंपी। अबकी बार सिमौनीधाम भंडारे और मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। 40 सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस फोर्स भी पर्याप्त मात्रा में तैनात किया जाएगा।
अवधूत आश्रम में बैठक के दौरान मौजूद सीडीओ व अन्य अधिकारी |
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री मौर्य ने बताया कि मेले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स की उपलब्धता के साथ पिछले वर्ष की वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी। मेले के दौरान पुलिस फोर्स के ठहरने हेतु आई टी आई भवन, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, टूरिस्ट विभाग द्वारा नव निर्मित भवन में व्यवस्था की गई है। मेले में निगरानी एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यकता अनुसार 40 अदद सी सी टी वी कैमरों से लैस कंट्रोल रूम के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग का कार्य सुनिश्चित किया गया है। मेले में 4 अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे। इन वाहनों में पानी की व्यवस्था जल संस्थान को करने के निर्देश दिए गए हैं। महोत्सव में आवागमन से संबंधित सभी मार्गों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत तथा गड्ढामुक्त करने का कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा प्रगति पर है। महोत्सव परिसर की साफ सफाई व्यवस्था के लिए विकास खंड तिंदवारी, बबेरू एवं कमासिन के सफाई कर्मियों को लगाया गया है। महोत्सव के ड्यूटी में लगे सफाई कर्मचारियों को निर्धारित वर्दी तथा आई कार्ड के साथ रहने को कहा गया वहीं महिला शौचालयों में महिला सफाई कर्मियों को लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पेयजल व्यवस्था हेतु 12 अदद पानी के टैंकरों सहित पाइप लाइन से पीने के पानी की निर्बाध आपूर्ति करने निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग द्वारा 13 दिसम्बर से 18 दिसंबर तक 24 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। धर्मार्थ कार्य विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व में स्थापित सोलर लाइटों की मरम्मत के साथ 10 नई सोलर लाइटें स्थापित की गई है। मेले में स्वास्थ्य व्यवस्था, पर्यटन विकास, दुकानें, स्टालों, झूलों, वाहन पार्किंग, खादी हथकरघा की दुकानें, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिवहन व्यवस्था, अलाव, किसान शिविर, बैंकिंग सेवाओं, फागिंग, दूरसंचार आदि प्रमुख संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई और महोत्सव के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, एसडीएम नमन मेहता, सीओ सौरभ सिह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment