विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला कैंडिल मार्च - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 30, 2024

विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला कैंडिल मार्च

एड्स कार्यक्रम में जांच, उपचार के बारे में दी जानकारी

बांदा, के एस दुबे । विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान एड्स कार्यक्रम में जांच उपचार और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। कैंडिल मार्च का शुभारंभ सीएमओ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव और जिला क्षय रोग एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ. अजय कुमार, डाॅ. आर्यन प्रसाद एसीएमओ और डॉ. प्रसून खरे के द्वारा किया गया। इस मौके पर सीएमओ ने जिले में चल रहे एचआईवी एड्स कार्यक्रम में जांच उपचार सुविधाओं के बारे में बताया गया। इस अवसर पर दिशा

शनिवार को कैंडिल मार्च निकालते सोसाइटी सदस्य

यूनिट के जिला एड्स कार्यक्रम प्रबंधक बृजेंद्र कुमार ने एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशा सीएसओ मुन्नालाल प्रजापति, रिजवान हुसैन अकाउंटेंट, वसीम मोहम्मद, उमा शुक्ला प्रोग्राम सहायक, संजय सिंह टीआई परियोजना प्रबंधक, अजय साहू और समस्त आईसीटीसीएचआईवी स्टाफ, समस्त टीआई स्टाफ और अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधन दिशा यूनिट बृजेंद्र कुमार द्वारा एचआईवी एक्ट 2017 के बारे में विस्तार से बताया, एचआईवी एड्स के संबंध में एनएसीओ की टोल फ्री सेवा हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिले में 9 आईसीटीसी केंद्र संचालित है जिसमें एचआईवी की जांच एवं परामर्श की सुविधा निशुल्क दी जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages