प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय
बांदा, के एस दुबे । आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में एजेंडा बिंदुओं को प्रस्तुत किया गया। शासकीय समिति की ओर से दिए गए सुझावों पर भी गौर किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण और नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत महोखर और मवई बुजुर्ग में टाउनशिप विकसित किए जाने के लिए और वृहद रूप देने के लिए उक्त भूमि से लगी हुई 54.299 हेक्टेयर की भूमि को क्रय किए जाने की स्वीकृति प्राधिकरण बोर्ड द्वारा दी गई।
![]() |
| बैठक में मौजूद आयुक्त, डीएम व अधिकारीगण |
प्राधिकरण बोर्ड की ओर से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण, नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत पूर्व में महोखर, मवई बुजुर्ग 35 हेक्टेयर भूमि पर टाउन शिव विकसित किए जाने के लिए पिछली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था। इस योजना को और वृहद रूप दिए जाने के लिए प्राधिकरण बोर्ड द्वारा द्वितीय चरण में भी उक्त भूमि से लगी हुभ्जमीन को क्रय करने की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में डीएम नगेंद्र प्रताप, अमिताभ यादव अपर जिलाधिकारी न्यायिक, राजेश कुामर अपर जिलाधिकारी, संदीप केला नगर मजिस्ट्रेट, विनोद कुमार मुख्य लेखाधिकारी व कोषाधिकारी, अधीक्षण ललोनिवि, सहायुक्त नियोजक झांसी रामपूजन यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment