कबड्डी में बालिकाओं में छीबो व उफरौली ने मारी बाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 29, 2024

कबड्डी में बालिकाओं में छीबो व उफरौली ने मारी बाजी

रामनगर ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता सम्पन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । युवा कल्याण विभाग की रामनगर ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता गोस्वामी इंटर कॉलेज छीबो में प्रबंधक संतोष कुमार पांडे व प्रधानाचार्य शिवशंकर चैधरी तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप यादव ने मां सरस्वती में चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रबंधक पांडे ने बच्चों को पूरे जोश, लगन व खेल भावना से हिस्स लेने को प्रोत्साहित किया। शुक्रवार को प्रधानाचार्य चैधरी ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। आप देश की तरक्की मेंयोगदान कर सकेंगे। सरकार की मंशानुसार अपना कैरियर खेलो में बनाने को प्रोत्साहित किया। प्रबंधक, प्रधानाचार्य व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप यादव ने 100 मीटर सब जूनियर वर्ग के बच्चों को हरीझंडी दिखाकर प्रतियोगिता शुरू कराई। जिसमें गिरजेश प्रथम, बालिका में तनु देवी प्रथम, जूनियर में 100 मीटर बालक प्रदीप, बालिका में पूजा देवी, सीनियर में विद्यासागर, बालिका वर्ग में प्रियांशी छीबो प्रथम रही। लंबी कूद में सब जूनियर में खुशबू पहले नंबर में आई। वॉलीबॉल ने रामनगर ने बाजी मारी। कबड्डी में बालिकाओं में छीबो व उफरौली ने बाजी मारी।

 प्रतियोगिता में बोलते अतिथि।

दुर्गेश कुमार ने ऊंची कूद, डिस्कस, गोला में बाजी मारी। गोला फेंक में शांति, महक, प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर में उफरौली के बच्चों ने कबड्डी, गोला, डिस्कस ऊंची कूद, लंबी कूद में रश्मी, दिव्या, अर्चना का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 400 मीटर में गिरजेश कुमार, रोहिणीदत्त प्रथम आए। 200 मीटर में प्रदीप सिंह,  खुशबू, द्रोण, दिव्या ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम आए।  बैडमिंटन, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल में छीबो का दबदबा रहा। कार्यक्रम का समापन बच्चों को लंच व पुरस्कार मेडल व प्रमाण पत्र किया। निर्णायकों मे महेश यादव, यादवेंद्र, दिनेश, पवन, चंद्रभान व व्यायाम शिक्षक संजय यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पहाड़ी उदयभान मौजूद रहे। पुरस्कार पाकर होनहारों के चेहरे खिल उठे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages