ट्रैक्टर पलटने से चाचा की मौत, भतीजा घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 30, 2024

ट्रैक्टर पलटने से चाचा की मौत, भतीजा घायल

खेत जुताई में हुआ हादसा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रैपुरा थाना क्षेत्र के चरदहा के मजरा लहरिया पुरवा में शुक्रवार को खेत की जुताई दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चाचा सोमचन्द्र यादव (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा भोलू यादव (18) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सोमचन्द्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि भोलू का इलाज जारी है। परिजनों में घटना से शोक

मर्चरी में खडे मृतक के परिजन।

का माहौल है। सोमचन्द्र यादव चार भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था। उनके पिता राममूरत यादव खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सोमचन्द्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच के अनुसार ट्रैक्टर ढलान पर अनियंत्रित हो गया, इससे ये हादसा हुआ। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। भतीजा भोलू की हालत गंभीर है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages