पुलिस लाइन में आयोजित किया गया यातायात जागरूकता माह का समापन
सर्वाधिक चालान करने वाले पुलिस कर्मी और प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी सम्मानित
बांदा, के एस दुबे । पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता माह नवंबर का समापन किया गया। इस दौरान सर्वाधिक चालान करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। यातायात जागरूकता के संबंध में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृ़त किया गया। यातायात माह के दौरान 17448 वाहनों का चालान करते हुए 2.02 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया। साथ ही 28 वाहनों को सीज किया गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने जागरुकता
![]() |
| पुलिस कर्मी को सम्मानित करते एसपी अंकुर अग्रवाल |
माह के समापन की घोषणा की। समापन समारोह में यातायात नियमों के जागरुकता अभियान के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, सर्वाधिक चालान करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। यातायात निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा द्वारा सर्वाधिक 2193 वाहनों के चालान किए, जबकि उपनिरीक्षक यातायात इन्द्रबली द्वारा 989 वाहनों के चालान, चौकी प्रभारी अलीगंज राकेश कुमार द्विवेदी द्वारा 779 वाहनों के चालान, चौकी प्रभारी मण्डी समिति चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा 586 वाहनों के चालान, उपनिरीक्षक यातायात निहाल सिंह सेंगर द्वारा 550 वाहनों चौकी प्रभारी बेंदाघाट तुषार श्रीवास्तव द्वारा 405 वाहनों के चालान के चालान किये गये । यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षियों में हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह ने सर्वाधिक 1450 वाहनों के चालान व हे0कां0 मुलायम सिंह द्वारा 1370, हेड कांस्टेबल शंकरलाल द्वारा 1050 व हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश द्वारा 686 वाहनों के चालान किये गये। इस दौरान विभिन्न स्कूलों, विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता
![]() |
| छात्रा को सम्मानित करते एसपी अंकुर अग्रवाल |
आदि के माध्यम से कराये गये जागरुकता कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। यातायात माह नवम्बर में पुलिस, परिवहन विभाग व मण्डलीय सड़क सुरक्षा मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्रा द्वारा 25 से भी अधिक स्कूलों, कॉलेजों में जाकर लगभग 8500 छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 17448 वाहनों का चालान करते हुए कुल 02 करोड़ 02 लाख 81 हजार 400 रुपये का जुर्माना किया गया। सर्वाधिक बिना हेलमेट के 14294 वाहन, बिना सीटबेल्ट के 331 वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 533 वाहन, मोबाइल फोन पर बात करने वाले 58 वाहन, तीन सवारी के 1092 वाहन, नो-पार्किंग, गलत स्थान पर पार्किंग के 1319 वाहन, गलत नम्बर प्लेट के 145 शामिल हैं । इस दौरान बिना वैध परिपत्र के पाये जाने वाले 28 वाहनों को सीज भी किया गया। समापन समारोह में एएसपी शिवराज, सीओ यातायात राजवीर सिंह गौर, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह सीओ कार्यालय अरुण कुमार पाठक, यात्रीकर अधिकारी रामसुमेर यादव तथा मण्डलीय सड़क सुरक्षा मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment