भाजपा जिलाध्यक्ष ने खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 29, 2024

भाजपा जिलाध्यक्ष ने खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

दिव्यांग बच्चों ने उत्साह से किया प्रतिभाग, विजेता छात्र हुए पुरूस्कृत

फतेहपुर, मो. शमशाद । समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों को शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शुक्रवार को बिलंदा में तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील सदर के सभी विकास खण्डों के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी के आदेशानुसार में बीईओ तेलियानी राजेश कटियार के निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने शिरकत की। उन्होने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कुल 125 दिव्यांग छात्रों ने भाग लिया। दस प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें दौड़ बालक-बालिका, कुर्सी दौड़, सुलेख, रंगभरो, गुब्बारा

प्रतियोगिता के विजेता दिव्यांग को पुरूस्कृत करते भाजपा जिलाध्यक्ष।

फुलाओ, टोकरी में बाल फेंकना, छूकर पहचानो, मेंहदी प्रतियोगिता, लंगड़ी दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता शामिल है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर दिव्यांग बच्चों की सौ मीटर लंबी दौड़ से प्रतियोगिताएं आरंभ कराई गई। बालक दौड़ में दिव्यांग चमन बिलंदा प्रथम, आरिफ द्वितीय, सर्वेश केशवपुर तृतीय, सुलेख प्रतियोगिता में राशि देवी लौगांव प्रथम, आदित्य कुमार एकारी द्वितीय व रचना मिश्रामऊ तृतीय, कुर्सी दौड़ में अंषिका बिलंदपुर प्रथम, मंतशा बिलंदा द्वितीय व विवेक बिलंदा तृतीय रहे। जिलाध्यक्ष ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं की व्यवस्था विशेष शिक्षक आशुतोष मिश्र ने की। इस मौके पर बिलंदा की प्रधानाध्यापक प्रेमलता मिश्रा, अनिल तिवारी, हृदय शंकर मिश्र, चंदकली, दशरथ प्रसाद सैनी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages