कालिंजर थाना क्षेत्र के नौगवां गांव का मामला, आपरेशन ईगल के तहत हुई कार्रवाई
बांदा, के एस दुबे । घर के अंदर गांजा की खेती करने वाले एक युवक को कालिंजर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर 14 किलो हरा गांजा पुलिस ने बरामद किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया। ऑपरेशन ईगल अभियान के तहत गुरुवार की देर रात थाना कालिंजर पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को ग्राम नौगवां से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि थाना कालिंजर पुलिस को रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम नौगवां में एक व्यक्ति द्वारा
हरा गांजा के साथ पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त संग्राम सिंह |
अपने घर के अन्दर बाड़े में अवैध गांजे की खेती की जा रही है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम नौगवां में मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए अभियुक्त संग्राम सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी नौगवां को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 14 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया है। पुलिस टीम में कालिंजर थाना प्रभारी दीपेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गुढ़ाकलां कृष्ण प्रताप सिंह, उप निरीक्षक रामरक्षा पटेल, कांस्टेबल सत्यम गुर्जर और महिला कांस्टेबल सुनीता गुप्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment