बीसीएल में बांदा वारियर्स टीम ने जीता मैच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 27, 2024

बीसीएल में बांदा वारियर्स टीम ने जीता मैच

128 रन के लक्ष्य पर 85 रन ही बना पाए फाइटर्स के खिलाड़ी

बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार को बांदा वॉरियर्स अैर बांदा फाइटर्स के बीच मैच खेला गया। बांदा वॉरियर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इसमें 20 ओवर मे निर्धारित 128 रन बनाए जिसमें प्रतीक यादव ने सर्वाधिक 25 रन बनाए और हर्षित मिश्रा ने 20 रन बनाए, .जिसमें फैजान अली ने 4 ओवर 16 रन देकर 3 विकेट लिए और निलेंद्र ने 4 ओवर मे 16 रन देकर 2 विकेट लिए .जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांदा फाइटर्स ने निर्धारित 20

मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ चंद्रमौलि भारद्वाज।

ओवर में 85 रन बना पाई, जिसमें अभिषेक पाल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, जिसमें सुमित सिंह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए जिसमें बांदा वॉरियर्स ने 43 रन से जीत हासिल की। मैन आफ द मैच प्रतीक यादव को संदीप नामदेव और चन्द्रमौली भारद्वाज ने दिया। सीनियर खिलाड़ी चंद्रमौली भारद्वाज और राममिलन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, कोच शिवप्रताप सिंह, रेहान खान, विजय राय, मनोज मिश्रा, संदीप नामदेव, शिवम साहू आदि मौजूद रहे। स्कंद भारद्वाज, शाश्वत यादव, अजय वर्मा, कृष्णा सिंह व युवराज मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages