20.65 लाख रुपये से कचहरी परिसर में बनेंगे सात नवीन कक्ष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 28, 2024

20.65 लाख रुपये से कचहरी परिसर में बनेंगे सात नवीन कक्ष

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भूमि पूजन करते हुए किया शिलान्यास

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शनिवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए सात नवीन कक्षों के निर्माण कराए जाने को लेकर भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया।नवीन कक्षों का निर्माण कार्य विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत लगभग 20.65 लाख रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम निर्माण खण्ड 2 कानपुर की ओर से कराया जा रहा है।

कचहरी परिसर में भूमि पूजन करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

कचहरी परिसर में सात नवीन कक्षों का निर्माण कार्य हो जाने से अधिवक्ताओं को बैठने व अपना कार्य करने में सुविधा होगी। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी द्वारा विभाग को जल्द से जल्द कक्षों का निर्माण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक दीक्षित, जिला अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव रामप्रकाश शिवहरे, कोषाध्यक्ष ब्रजेश द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजाभइया मिश्रा, अम्बिका व्यास, सुनील गुप्ता, श्री बीएम कुशवाहा, रमाकान्त द्विवेदी, वीरेन्द्र द्विवेदी, शिवशंकर नामदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्कर द्विवेदी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा पप्पू भईया, मनोज निगम लाला, अमर सिंह यादव सहित समस्त अधिवक्तागण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages