दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच, राधेश्याम ने जीता 21 हजार इनाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 26, 2024

दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव-पेच, राधेश्याम ने जीता 21 हजार इनाम

मवई गांव में विराट दंगल और मेले का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत मवई में गुरुवार को विराट दंगल और मेले का आयोजन किया गया। मेले में दूरदराज जनपदों से पहलवान आए और कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। मवई के राधेश्याम पहलवान ने 21 हजार रुपये का ईनाम और शील्ड जीती। इसके साथ ही अन्य कुश्तियों में भी पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी को चित कर विजय हासिल की। ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव के गोसाईं तालाब के पास विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी दो

दंगल में पहलवानों के हाथ मिलवाते अतिथि

दिवसीय विराट दंगल व मेले का भव्य आयोजन हुआ। दंगल में 21 हजार की इनामी कुश्ती में मिरगहनी के पहलवान राधेश्याम ने अलीगढ़ के पहलवान शहबाज को पटकनी देते हुए पुरस्कार जीता। विजेता पहलवान को शील्ड भी दी गई। इसके साथ ही नंदू पहलवान मूंगुस ने मुकेश पहलवान इलाहाबाद को कड़े मुकाबले में पटकनी दी। शहर की महिला पहलवान पायल और मवई के श्रवण पहलवान के बीच कुश्ती हुई। यह कुश्ती लोगों के लिए आकर्षण केंद्र बनी रही। श्रवण पहलवान ने पायल पहलवान को हराया। लोगों ने विराट दंगल में कुश्ती का लुत्फ
मेले में उमड़ी लोगों की भीड़

उठाया तो वहीं दूसरी तरफ मेले में गांव सहित अन्य जगहों से आई महिलाएं , युवतियो व बच्चों ने मेला का जमकर लुत्फ उठाया और जमकर खरीदारी की वहीं आयोजक रामकिशुन लल्लू पहलवान, नीरज भाऊ जिला पंचायत सदस्य, पथरी प्रधान विनय प्रजापति, गजेन्द्र प्रजापति, राजकरन वर्मा मवई बुजुर्ग प्रधान, पूर्व सांसद आरके पटेल के प्रतिनिधि, मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर विधायक मनोज प्रजापति सहित पुलिस प्रशासन भी मेले में मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages