मांगों को लेकर भाट समाज ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 19, 2024

मांगों को लेकर भाट समाज ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

डीएम को ज्ञापन सौंपकर आने वाली पीढ़ी का कल्याण किए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतीय भाट समाज एकता मंच/सेवा संगठन के बैनर तले भाट समाज के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सांपकर आने वाली पीढ़ी का कल्याण किए जाने की मांग उठाई। मंच के अध्यक्ष पवनेन्द्र कुमार की अगुवई में समाज के लोग कलेक्ट्रेट आए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया कि वह सभी विमुक्त जाति के लोग हैं जो जनपद के मूल निवासी हैं। जो सनातन काल से भाट विखारी व बंदीजन के नाम से जाने जाते थे। जिनका उल्लेख श्री तुलसीदास जी द्वारा रचित राम चरितमानस में मिलता है। जो जनपद के 20 गांव में आजादी के पूर्व

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते भाट समाज के लोग।

से रह रहे हैं। जिनके पास अधिक खेती, रोजगार, व्यापार आदि न होने के कारण मजदूरी व भिक्षावृत्ति कर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मांग किया कि भाट समाज की आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए सभी मांगों को पूरा किए जाए। जिससे नई पीढ़ी का कल्याण हो सके। मांग किया कि भाट जाति विमुक्त जाति को अनुसूचित जनजाति एसटी श्रेणी का आरक्षण प्रदान कर उन्हें शिक्षा, रोजगार, व्यापार, छात्रवृत्ति व सरकारी नौकरी में आरक्षण प्रदान किया जाए। इस मौके पर कुंदन, उपेन्द्र, फूल सिंह, प्रमोद, पुरूषोत्तम, पवनेन्द्र, रोहन, जितेन्द्र भाट आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages