रोडवेज कर्मियों ने मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 19, 2024

रोडवेज कर्मियों ने मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

मांगे पूरी न होने पर सात जनवरी से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर धरने का ऐलान

फतेहपुर, मो. शमशाद । परिवहन निगम व कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने डिपो कार्यशाला प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से शासन व डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से निगम प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर मांगे पूरी किए जाने की आवाज उठाई। कर्मचारियों का कहना रहा कि यदि मांगे पूरी न हुई तो आगामी सात जनवरी से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सभा की अध्यक्षता करते हुए रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व महामंत्री वीएस बाजपेई ने करते हुए कहा कि डग्गामार वाहनों के संचालन से निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अखिल भारतीय पर्यटक परमिट लेकर निजी बस संचालकों द्वारा परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर राष्ट्रीयकृत मार्गों पर संचालन किया जा रहा है। ऐसी बसों के संचालन पर रोक

डिपो कार्यशाला प्रांगण में धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते वक्ता।

लगाई जाए। उन्होने कहा कि निगम की बसों व निजी बसों के लिए निर्धारित वर्तमान यात्रीकर की दरों में विद्यमान असमानता समाप्त की जाए। उन्होने कर्मचारियों की भी प्रमुख मांगों को सभा में उठाया। तत्पश्चात शासन व निगम प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। सभा में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि मांगे पूरी न की गई तो आगामी सात जनवरी से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। संचालन जय चन्द्र प्रकाश ने किया। इस अवसर पर राजवीर सिंह, शांतिभूषण मिश्रा, प्रेमशंकर, प्रमेश सिंह, पीयूष कुमार पाठक, विजय मिश्रा, राकेश कुमार, रोशनलाल, अनीश सिंह, केके मिश्रा, जितेन्द्र शुक्ला, रियाज अली, दिनेश कुमार, राजाराम दीक्षित, मोहित तिवारी, श्रीराम पाल, विवेक श्रीवास्तव एवं दीपशिक्षा श्रीवास्तव आदि शामिल रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages