तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को दिया गया प्रवेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 31, 2024

तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को दिया गया प्रवेश

नरैनी, के एस दुबे । विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षा में छात्र-छात्राओं की सघन तलाशी ली गई। सीताराम समर्पण महाविद्मालय में बुन्देलखण्ड़ विश्वविद्मालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाऐं आज से प्रारम्भ हो गई है।विद्यालय में तीन पालियों परीक्षा सम्पन्न करायी गयी है। प्रथम पाली में बीए बीएससी पंचम सेमेस्टर में कुल पंजीकृत 449 छात्र थे इनमें दो छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। द्वितीय पाली में बीएससी तृतीय सेमेस्टर में कुल 105 छात्र पंजीकृत थे सभी उपस्थित

परीक्षा के दौरान मौजूद परीक्षार्थी

रहे। तृतीय पाली बीए बीएससी प्रथम सेमेस्टर कुल 378 पंजीकृत थे। 5 छात्र अनुपस्थित रहे। तीनो पाली में 7 अनुपस्थित रहे। 925 उपस्थित रहे प्राचार्य डा. डीसी गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा हाल ही में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये निर्देशित किया है छात्र-छात्रा परीक्षा के दौरान कक्ष में किसी भी तरह की नकल समग्री ले कर न बैठे नकल समग्री मिलने पर रिस्टीकेट किया जायेगा।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages