संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में नव वर्ष कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 31, 2024

संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में नव वर्ष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। जनपद के इलाहाबाद बैंक चौराहे के पास मिकासा होटल संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन की समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभिन्न गेमो का आयोजन किया गया जिसमें पहले गेम में विनर  अंकिता अग्रवाल, सेकंड प्राइज दीपा गुप्ता को मिला वहीं दूसरे गेम में पूनम गोविंदानी को फर्स्ट एवं दीप्ति राय को सेकंड प्राइज मिला इस कार्यक्रम की थीम ब्लैक ड्रेस रही। कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट के रूप में सपना सरावगी, प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, वॉइस प्रेसिडेंट मोना राय, ट्रेजरार रक्षा शर्मा, सैक्रेटरी अंजलि अग्रवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर सिमरत जिग्यासी, प्रेरणा सहवानी, ज्योत्सना एवं


डाइस मेम्बर के रूप में शिल्पी गुप्ता, ओमनी राय, तमन्ना राय, अंकिता अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, रचना कुदरिया, छवि तिवारी व सदस्यों के रूप में अमृता बंसल, आकांशा, चांदनी हयारन, जसप्रीत चावला, दीपा अग्रवाल, दीप्ति राय, डॉ पारुल गुप्ता, उपासना गुप्ता, जया पमनानी, ज्योति नगरिया, निधि शर्मा, पूनम गोविंदानी, दीपा गुप्ता, प्रीति बाजपेई, प्रियंका नाचोला, प्रियंका परीक्षा, राधा अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, शालू गर्ग, अंजू सोनी, वर्षा त्रिपाठी, शिवानी अग्रवाल, हिना करनानी, कविता पांडे, मनीषा अग्रवाल, नाज़ मंसूरी, नूपुर अग्रवाल, प्रियंका गर्ग, राधिका मोदी, रूपाली गर्ग, सीमा अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, वैशाली व नंदिनी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages