बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को कराया गया प्रमुख ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों का भ्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 8, 2024

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को कराया गया प्रमुख ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों का भ्रमण

कानपुर, प्रदीप शर्मा - समग्र शिक्षा के अंतर्गत मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदत्त तथा महानिदेशक स्कूल शिक्षा के दिशा निर्देशो के अनुक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को रविवार को कानपुर दर्शन भ्रमण यात्रा में कानपुर के प्रमुख ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। सी.डी.ओ.दीक्षा जैन के सहयोग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर सुरजीत कुमार सिंह के संरक्षण एवं जिला समन्वयक सामु. शिक्षा अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस भ्रमण यात्रा में जनपद के बिल्हौर,शिवराजपुर सहित सभी 10 विकास खंड से कुल 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कानपुर दर्शन भ्रमण का प्रमुख उद्देश्य परिषदीय विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि करना, विद्यालयों के प्रति आकर्षण बढ़ाना, कक्षा में पढ़ाए जाने वाले इतिहास से जुड़े विषय को वास्तविक रूप से अवलोकित करते हुए समृद्ध भारत


की ऐतिहासिक धरोहरों, स्मारकों को प्रत्यक्ष रूप से देखना समझना एवं अपनी भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों को गौरवान्वित महसूस कराना रहा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस निःशुल्क भ्रमण यात्रा में बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक, पौराणिक स्थल, आजादी के जंग में रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका, बिठूर स्थल का महत्व तथा बिठूर म्यूज़ियम में रखे हुए ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्र एवं तस्वीरें, ध्रुव टीला, धार्मिक स्थल इस्कॉन मंदिर तथा रमणीय सुधांशु आश्रम का भ्रमण कराते हुए इन सभी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विभाग द्वारा बच्चों के लिए जलपान, मध्यानभोजन, कैप, बैग वितरण आदि की भी व्यवस्था की गई। विद्याथियों के लिए यह भ्रमण यात्रा कौतूहल से भरी, आनंदमयी, अपने मित्रों एवं शिक्षकों के साथ आत्मीय संबंध बनाने में सफल रही। कार्यक्रम में जिला समन्वयक निर्माण प्रवीण पाण्डेय, शिक्षक टीम से अलका गुप्ता, मंजूलता, शिव गोविंद, सत्य प्रकाश बाजपेई, आशीष, अर्चित, दीपक, स्वतंत्र कुमार, मोहित बैरागी, आदित्य, विमल गुप्ता, नीता, प्रतिमा, रेनू वर्मा, निखत, दीप्ति प्रियंका, कंचन, दिनकर त्रिवेदी तथा डॉ. प्रगति रघु सक्सेना द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages