कानपुर, प्रदीप शर्मा - विस्तार इकाई, सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र कानपुर द्वारा सुगंधी एवं इससे संबंधित उद्योग की जागरूकता के लिये रविवार को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, जवाहर नगर में अरोग्य भारती, कानपुर प्रान्त के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आरोग्य भारती के कानपुर प्रान्त के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न जिलों से लोगों ने भाग लिया व सुगंधि एवं औषधीय की खेती करके कैसे इसका व्यायसायिक उपयोग किया जा सकता है तथा कैसे इससे सम्बंधित उद्यम स्थापित किया जा सकता है इसकी जानकारी ली। प्रथम सत्र में आरोग्य भारती कानपुर प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.बी. यन .आचार्य ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान कानपुर के रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग के पूर्व प्रोफेसर संदीप पाटिल ने सुगंधित तेलों तथा भारतीय इत्रों के बाज़ार तथा इसकी उपयोगिता के विषय में जानकारी दी। भारतीय वन अनुसंधान के अमित वर्मा ने औषधीय पौधों के बारे में बताने के साथ इनको उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। द्वितीय तकनीकी सत्र में सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र के सहायक निदेशक डॉ.भक्ति विजय
शुक्ला ने सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र के बारे में तथा उपलब्ध सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दी व कानपुर के आस पास कौन कौन सी सुगन्धित पौधों की खेती हो सकती है इस पर विशेष रूप से लेमनग्रास, सिट्रोनिला तथा पमारोसा आदि की विशेष चर्चा की। यहाँ।पर अगरबत्ती धूपबत्ती उद्योग के बारे में भी बतलाया।अंकित प्रजापति ने केंद्र की एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई।तृतीय सत्र में फतेहपुर से आये वन औषधीय विशेषज्ञ उजागिर सिंह ने विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में बतलाया। डॉ.प्रीति सिंह ने औषधीय पौधों नीम,तुलसी,गिलोय आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र के डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने भारत सरकार से उद्योग स्थापित करने के।लिए मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं तथा उद्योग लगाने की उत्तर प्रदेश तथा भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के बारे में विशेष कर वित्तिय सहायता वाली योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम झांसी से श्री अरविंद पांडेय, फतेहपुर से अनुराग श्रीवास्तव, बांदा से तरुण खरे, कानपुर से मनीष यादव, दिग्विजय सिंह, डॉ.मनीष यादव, विनोद शंकर दीक्षित, डॉ.देवेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment